छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कार्यशाला – ‘गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम’ कानून : नए बदलाव, सुलभता व जटिलताएँ

नवंबर 27, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक

सुरक्षित गर्भसमापन व यौन व प्रजनन अधिकार व स्वास्थ्य के मुद्दों पर छत्तीसगढ़ स्तरीय कार्यशालों के दूसरे श्रृंखला का दूसरा सत्र। इस सत्र के माध्यम से सुरक्षित गर्भसमापन से जुड़े हुए कानून का हालिया संशोधन व उससे जुड़ी मुख्यतः बातें व चर्चा जो ज़मीनी स्तर पर इस मुद्दे पर जुड़ने के लिए और मज़बूती देगी।

रिसोर्स पर्सन- (अधिवक्ता) अनुभा रस्तोगी मुंबई में कार्यरत एक अधिवक्ता हैं जो पिछले 16 वर्षों से प्रैक्टिस कर रही है | उनकी रूचि के क्षेत्रों में महिलाओं का अधिकार शामिल है जिसमें विशेष करके यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार | वह प्रतिज्ञा अभियान जो सुरक्षित गर्भसमापन पर काम करता है उसमे अभियान सलाहकार समूह की सदस्या हैं और सेबी में विशेष प्रासीक्यूटर/अभियोक्ता के रूप से भी जुडी हैं|

Bookmark the permalink.

Comments are closed.