समा रिसोर्स ग्रुप फ़ॉर वीमेन एंड हेल्थ द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ में कार्यरत युवा कार्यकर्ताओं के लिए किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 से 26 मार्च, 2021 को ज़ूम के ऑनलाइन माध्यम द्वारा हिंदी में संचालित सत्रों से होगा।
स्वास्थ्य अधिकार, जेंडर समानता, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार के सन्दर्भ में व्यापक रूप से विभिन्न मुद्दों की बात होती है. इसी सन्दर्भ में जुड़ा ‘गर्भसमापन अधिकार’ का मुद्दा एक हाशियाबद्ध मुद्दा रहा है। सुरक्षित गर्भसमापन अधिकार यौन और प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार का एक महत्वपूर्ण स्वरूप है, जिसका सीधा जुड़ाव स्वास्थ्य के व्यापक अधिकार और महिलाओं के मानव अधिकार से जुड़ा हुआ है।
इस मुद्दे पर ख़ास कर के युवा साथियों के साथ एक परस्पर चर्चा और समझ बनाने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की पहल रखी जा रही है, जिससे की युवा कार्यकर्ताओं को इन मुद्दों पे समझ बनाने का मौक़ा मिले और साथ ही साथ ये भी चर्चा और विचार हो पाए कि ज़मीनी स्तर पर चल रहे अधिकारों से जुड़े कार्यों/संघर्षों में सुरक्षित गर्भसमापन अधिकार के संघर्ष को भी कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।