समा आप सभी को ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच आशा कार्यकर्ताओं के संघर्षों को समझने का प्रयत्न’ वेबिनार में सविनय आमंत्रित करता है।
यह वेबिनार दिनांक 24.06.2020 (बुद्धवार) को 4:00 PM से शुरू होकर 5:30 PM तक चलेगा।
हम सभी जानते हैं कि समूचे स्वस्थ्य व्यवस्था में समाज के निचले तबके और हाशिये के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की महत्त्व पूर्ण कड़ी के रूप में आशा काम करतीं हैं। इस वेबिनार में हम स्वयं आशा की ज़ुबानी उनके मुद्दों, मांग तथा ज़रूरतों के बारे में विमर्श करने का प्रयास करेंगे। साथ ही हम स्वास्थ्य नीतियों में जेण्डर उपेक्षाओं के ऊपर भी विश्लेषण करेंगे और यह समझने का प्रयास करेंगे कि स्थानीय सहयोग से इन स्थितिओं से कैसे उबरा जा सकता है।
इस वेबिनार के मुख्य वक्ता हैं:
सुलक्षणा नंदी – राष्ट्रीय संयुक्त संयोजक जन स्वास्थ्य अभियान, छत्तीसगढ़
गीता मंडल – ऐपवा राज्य सचिव, झारखंड
सुनीता रानी – राज्य सचिव, आशा वर्कर्स यूनियन, हरियाणा
सबया देवी – बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (ऐक्टू), बिहार
अंजू खेवर – प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, SHRC, छत्तीसगढ़
यह वेबिनार हिंदी में होगा, और Zoom ऐप्प के माध्यम से होगा ।
पुष्टि और बैठक विवरण प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण करेंhttps://us02web.zoom.us/meeting/register/tZYqd-GoqTksG9VNCYBqPp5WSzm6GbgpXXT4